Posts

Showing posts with the label पोहा बनाने का विधि

पोहा बनाने की विधि (poha recipe)

Image
  Poha reshipi    पोहा बनाने में काफी आसान है यह झटपट तैयार हो जाता है। वैसे तो पोहा महाराष्ट्र में काफी प्रसिद्ध है लेकिन अगर आप नाश्ते में कुछ हल्का खाना चाहते तो प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, नींबू और कढ़ी पत्ता में तैयार की गई ये हेल्दी मील को जरूर ट्राई कर सकते हैं। पोहा बनाने के ​लिए सामग्री: आप अगर ब्रेकफास्ट में कुछ हेल्दी और लाइट खाना चाहते हैं तो पोहा उसके लिए बढ़िया आॅप्शन है। प्याज़ टमाटर, हरी मिर्च, नींबू का रस डालकर तैयार होने वाला पोहा बनाने में बहुत ही आसान है जिसे घर पर आसानी से कभी भी बनाकर खाया जा सकता है। पोहे को कैसे सर्व करें: सर्व करते वक्त आप पोहे पर अनार के दाने, हरा धनिया और नमकीन से डाल सकते हैं। पोहा की सामग्री- 1 कप पोहा 1 टेबल स्पून तेल 1/8 टी स्पून हींग 1 टी स्पून राई 1/2 कप प्याज़, बारीक कटा हुआ 8-10 कढ़ी पत्ता 2-3 साबुत लाल मिर्च 1/2 कप आलू, बारीक कटा हुआ 1/2 टी स्पून हल्दी 2 या स्वादानुसार टी स्पून नमक 1 टी स्पून हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ 1 टेबल स्पून नींबू का रस पोहा बनाने की वि​धि- 1. छन्नी में पोहा डालकर पानी से साफ कर लें। ध्यान...